Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सुकमा निवासी साजिद खान पर वैधानिक कार्रवाई हेतु विहिप बजरंगदल ने आई जी ऑफिस का किया घेराव

जगदलपुर, 07 अप्रैल। सुकमा निवासी साजिद खान उर्फ साजो द्वारा सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर स्वयं का एक वीडियो वायरल किया गया है।जिसमें वह बेहद अश...

जगदलपुर, 07 अप्रैल। सुकमा निवासी साजिद खान उर्फ साजो द्वारा सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर स्वयं का एक वीडियो वायरल किया गया है।जिसमें वह बेहद अश्लील गालियाँ देते हुए गौमांस भक्षण की बात कहते हुए गौमांस का वीडियो भी दिखा रहा है तथा हिन्दू धर्म के विरुद्ध अमर्यादित,अशोभनीय तथा अत्यंत ही आपत्तिजनक बातें वह स्वयं वीडियो में कहते हुए नजर आ रहा हैl वही पर राजनीतिक दल भाजपा,अमर्यादित हिंदूवादी संगठनों विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल सहित हिंदूओं को अभद्र वीडियो से हिंदूओ की भावनाएं आहत हुई है जिससे हिंदू समाज आक्रोशित है।इस वीडियो से आहत समस्त हिंदू समाज हुए घोर निंदा करता है ऐसे घृणित कृत्य से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका व्याप्त साजिद खान के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की मांग सहित बस्तर में हो रहे हिंदू विरोधी घटनाएं के विरोध मे जगदलपुर कोतवाली से आईजी ऑफिस घेरने जा रहे विहिप बजरंगदल को पुलिस पेट्रोल पंप पास बेरिकेट कर रोका गया lभारी विरोध प्रदर्शन के बाद विहिप की 7 सदस्यीय टीम से आईजी सुंदरराज पी से मिल कड़ी कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया और मांग की गयी रासुका के तहत कार्यवाही करने बात कही l





          इस अवसर पर विहिप विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी,जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल, जिला मंत्री हरि साहू, प्रांत धर्म प्रसार सह प्रमुख शैलेंद्र श्रीवास्तव,जिला सह मंत्री होमेश राठौर,विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल, विभाग धर्म प्रसार अर्जुन परिहार,बजरंगदल प्रांत सुरक्षा प्रमुख कमलेश विश्वकर्मा,जिला संयोजक घनश्याम नाग,जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी,नगर अध्यक्ष पवन राजपूत,मंत्री विष्णु ठाकुर,अनुसांगिक संगठन से अविनाश श्रीवास्तव,मनोज पटेल,अभिषेक तिवारी,बंटू पांडे, योगेश रैली सहित हिंदू समाज, संगठन के कार्यकर्ता जन उपस्तिथ थे l

No comments